मुंबई, 28 सितम्बर, (वीएनआई) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में आज एक कार्यक्रम में आईएनएस खंडेरी इंडियन नेवी को सौंपा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मुझे यहां पर आकर आईएनएस खंडेरी की कमीशनिंग सेरेमनी में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है। इस पनडुब्बी का नाम खंडेरी खतरनाक मछली स्वॉर्ड टूथ से प्रभावित होकर रखा गया है जिसे समंदर के नीचे अपना शिकार खोजने के लिए जाना जाता है। साथ ही रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को भी चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अब समझ लेना चाहिए कि आज हम एक मजबूत इरादे और आईएनएस खंडेरी को शामिल कर नौसेना की ताकत में इजाफे के साथ ही हम किसी भी बड़े खतरे का जवाब देने की पूरी ताकत रखते हैं। वहीं रक्षा मंत्री के साथ इस कार्यक्रम में नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद थे।
आईएनएस खंदेरी को 'साइलेंट किलर' के नाम से भी जाना जाता है। वहीं आईएनएस खंदेरी के आने से नेवी की ताकत में कई गुना इजाफा हुआ है। पनडुब्बी के पानी के अंदर होने पर दुश्मन को इसके बारे में जरा भी पता नहीं लग पाता है क्योंकि यह बिल्कुल आवाज नहीं कर पाती है। आईएनएस खंडेरी कलावरी क्लास की दूसरी पनडुब्बी है जो नौसेना में कमीशंड हुई है।
No comments found. Be a first comment here!