अमरीका राष्ट्रपति चुनावः टेड क्रूज के बाद कासिच भी हटे, ट्रंप की उम्मीदवारी लगभग तय

By Shobhna Jain | Posted on 5th May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
वाशिंगटन 5 मई (वीएनआई)अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के लिये कल रिपब्लकिन पार्टी की तरफ से जॉन कासिच ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस से हटने का फैसला किया है. इससे पहले मंगलवार को टेड क्रूज भी उम्मीदवारी की रेस से अपना नाम वापस ले चुके हैं, अब डोनल्ड ट्रंप के लिये राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है रेस से हटने के बाद मतदातायों के नाम एक भवुक संबोधन मे कासिच ने कहा कि "सभी की तरह ईश्वर ने मेरे लिये भी कोई रास्ता तय कर रखा है, अब जबकि मै रेस से हट रहा हूं इस बात पे मेरा विश्वास और गहरा हो गया है कि ईश्वर मुझे वह राह दिखायेगा जिससे मै अपने जीवन का ध्येय पूरा कर सकूं" २ बार ओहायो के गवर्नर रह चुके कासिच अपने राज्य मे ख़ासे लोकप्रिय रहे हैं, और न्यूयॉर्क प्राईमरी के बाद उन्हे सर्वाधिक मजबूती मिली थी जैसा कि एनबीसी न्यूज सव्रे मंकी के ताजा साप्ताहिक सव्रेक्षण में यह बात कही गई थी । लेकिन फिर भी वह ओहायो राज्य के अलावा कहीं भी प्राइमरी चुनाव नहीं जीत पाए. कासिच को रिपब्लिकन दावेदारों में सबसे उदारवादी और हिलेरी क्लिंटन के मुक़ाबले जीत सकने वाला उम्मीदवार माना जा रहा था लेकिन वो लोगों का समर्थन हासिल करने में नाकाम रहे. कासिच से ज़्यादा प्रतिनिधियों का समर्थन तो फ़्लोरिडा के गवर्नर मार्को रूबिया हासिल करने में सफल रहे जिन्होंने मार्च में ही रिपब्लिकन उम्मीदवारी की रेस से हट जाने का फैसला किया. इसी के मद्देनज़र कासिच ने वॉशिंगटन में होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है और अब अपने गृह राज्य ओहायो में एक कार्यक्रम रखा है. दूसरे तरफ इंडियाना प्राइमरी में जीत के बाद ट्रंप को भरोसा हो गया है कि उन्हें ही रिपब्लकिन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल होगी. ट्रंप ने कहा है कि वो उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जिसे राजनीतिक अनुभव हो और जो कांग्रेस से कानून पारित करा सके. हालांकि उन्होंने कोई नाम नहीं बताया.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

International Meatless Day
Posted on 25th Nov 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india