नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई) बीते 29 और 30 अगस्त को चीन द्वारा लदाख में की गई घुसपैठ के बाद सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि भारतीय सेना ने पीएलए के 25 से 30 जवानों को बंदी बना लिया है। लेकिन भारतीय सेना से इस पर सफाई देते हुए इंकार किया है।
सेना ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि चीन के किसी जवान को युद्ध बंदी के तौर पर नहीं रखा गया है। हालांकि खबरें ऐसी भी हैं कि 30 अगस्त की रात को चुशुल में घुसपैठ की कोशिशों को फेल करने में चीन के 12 से 15 जवान मारे गए हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है 29 और 30 अगस्त को चीन ने एक बार फिर लद्दाख में घुसपैठ करने की कोशिशें कीं। पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के 500 जवानों ने चुशुल के करीब एक गांव में घुसपैठ कर पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से पर कब्जे की कोशिशें की। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने चीन के इस प्रयास को विफल कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!