नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में कोरोना वायरस का खतरा अब भी नहीं थमा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,281 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 86,36,012 हो गई है। वहीं 512 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,27,571 हो गई है। जबकि 6,557 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 4,94,657 रह गए हैं। इसके आलावा 50,326 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामले 80,13,784 हैं।