नई दिल्ली, 07 जून, (वीएनआई) भारत-चीन के बीच लद्दाख सीमा पर उभरे तनाव को कम करने के लिए बीते शनिवार को हुई मिलिट्री कमांडर लेवल मीटिंग के बाद अब चीन शांति से पूरे विवाद को सुलझाने के लिए तैयार हो गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज अपने बयान में कहा कि दोनों पक्ष 'द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार सीमाई इलाकों में स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान पर सहमत हैं, यह फैसला विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों और नेताओं के बीच हुए समझौते को ध्यान में रखते हुए लिया गया है कि भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।
गौरतलब है चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पिछले कुछ हफ्तों से आक्रामक रुख अपनाया हुआ था, जिसको लेकर भारत और चीन के कोर कमांडर्स के बीच बीते शनिवार को मोल्डो में लंबी बैठक हुई , वहीँ भारत का नेतृत्व 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया, जबकि चीन की तरफ से मेजर जनरल लियू लिन बैठक में शामिल हुए।
No comments found. Be a first comment here!