नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना को बीते शुक्रवार को उसका पहला अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे मिल गया। यह हेलीकॉप्टर जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट जैसी जगहों पर दुश्मन के खिलाफ कारगर साबित होगा।
आईएएफ ने आज सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अमेरिका के एरीजोना स्थित बोइंग, प्रोडक्शन फैसिलिटी में आइएएफ को पहला हेलीकॉप्टर औपचारिक तौर पर सौंप दिया गया। इस मौके पर एयर मार्शल एएस बुटोला मौके थे और उन्होंने इंडियन एयरफोर्स की तरफ से पहला अपाचे हासिल किया। बोइंग सेंटर पर एक कार्यक्रम के तहत यह हेलीकॉप्टर वायुसेना को सौंपा गया। अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद थे।
गौरतलब है अपाचे को अपाचे गार्डियन हेलीकॉप्टर के नाम से भी जाना जाता है। एएच-64ई (I) अपाचे गार्डियन एक एडवांस्ड और हर मौसम में हमला करने की क्षमता से लैस हेलीकॉप्टर है जिसे जमीन के अलावा हवा में मौजूद दुश्मन पर भी हमला करने में प्रयोग किया जा सकता है। यह हेलीकॉप्टर कम ऊंचाई पर पेड़ों और पहाड़ों के बीच भी उड़ान भर सकता है और दुश्मन को नेस्तनाबूद कर सकता है।
No comments found. Be a first comment here!