नई दिल्ली, 03 दिसंबर, (वीएनआई) रूस की निर्मित कम दूरी की इग्ला मिसाइलों के साथ भारतीय वायुसेना ने भारत में विकसित आकाश मिसाइल का आंध्र प्रदेश में वायु सेना स्टेशन सूर्यलंका में एक एक्सरसाइज के दौरान परीक्षण किया।
आईएएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा भी मंगलवार को एक्सरसाइज में मौजूद थे। उन्होंने इस अभ्यास को करीब से परखा। वहीं रक्षा सूत्रों के अनुसार 23 नवंबर से दो दिसंबर तक यह एक्सरसाइज आयोजित हुई थी और इसी दौरान मिसाइलों को दागा गया।