नई दिल्ली, 04 जनवरी, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट में आज देश की राजनीती में चर्चा का अहम् मुद्दा अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई होनी है। न्यायलय इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए आज नई बेंच के गठन पर भी फैसला सुना सकता है। देश के लोगों की निगाहें इस मामले पर लगी है।
मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और एसके कॉल की बेंच में आज इस मुद्दे पर सुनवाई होनी है। न्यायलय में विवादित जमीन पर मालिकाना हक को लेकर यह मामला काफी समय से लंबित है। वहीं आरएसएस और विहिप लगातार मोदी सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि अदालत में लंबे समय से लटके इस मामले को देखते हुए अध्यादेश लाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करें। गौरतलब है 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के विवादित जमीन को तीन हिस्सों में बांट देने के फैसले के खिलाफ तीनों पक्ष सुप्रीम कोर्ट में आ गए थे। 2010 से सुप्रीम कोर्ट में यह मामला चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!