नई दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से तबाह हो रहे कई देशो में बढ़ते मामले के बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1553 नए मामले सामने आये है। जबकि 36 लोगो की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1553 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के संक्रमण से 36 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17265 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि देश में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 59 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इन जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं आया है। वहीं पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!