सूरत, 12 जुलाई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच गुजरात के सूरत में रुपाणी सरकार में मंत्री के बेटे को बिना मास्क मामले में सबक सिखाने वाली एक महिला कांस्टेबल सुनीता यादव को धमकी मिलने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।
सूरत पुलिस आयुक्त आर बी ब्रम्हभट्ट ने इस्तीफे की खबर के बाद उपायुक्त स्तर के अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सुनीता यादव की तारीफ कर रहे हैं। जबकि इस घटना के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
गौरतलब है बिना मास्क के घूम रहे कुछ लड़कों को महिला पुलिसकर्मी सुनीता यादव ने रोक लिया और उनसे पूछताछ की। पकड़े गए लोगों ने मंत्री के बेटे)को फोन किया। इसके बाद राज्य सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री किशोर कानाणी का बेटा प्रकाश कानाणी कार लेकर दोस्तों को छुड़ाने आ गया। इस दौरान मंत्री के बेटे ने कांस्टेबल को धमकी दी।