नयी दिल्ली,22 अप्रैल(सुनीलकुमार/वीएनआई)गूगल, सर्च इंजन का डूडल आज 'पृथ्वी दिवस' पर एक गुहार कर रहा है.वह कह रहा है कि पृथवी की प्राकृतिक संपदा बेहद खूबसूरत है , आओ हम सब मिल कर इसे बचायें. गूगल विशेष डूडल बनाकर बड़े आक्र्शक तरीके से यह् संदेश दे रहा है.
प्रमुख पांच बायोम का चित्रण करते हुए बनाए गए इस आकर्षक डूडल मे विभिन्न प्राकृतिक दृश्यो के जरिये प्र्यावरण को सम्मान देने का संदेश दिया गया है .डूडल कलाकार सोफी डियाओ ने आकर्षक तरीके से टुंड्रा, जंगल, घास के मैदान, रेगिस्तान और प्रवाल भित्तियों को पांच अलग अलग डूडल में उकेरा है.हर बार गूगल सर्च इंजिन होम पेज पर जाने पर लोगो को यह पॉचो दृश्यो के डूडल अलग-अलग दिखते हैं. इसके साथ ही सभी डूडल में अलग-अलग बायोम के जीवों को भी शामिल किया गया है. जंगल में लोमडी, रेगिस्तान में कछुए, प्रवाल भित्ति के साथ ऑक्टोपस, घास के मैदान में हाथी और ध्रव क्षेत्र पर पाये जाने वाले भालू का चित्रण किया गया है. गौरतलब है कि अमरीका मे वर्ष 1970 में पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए पृथ्वी दिवस की शुरूआत हुई थी जबकि अमरीका के केलीफोर्निया क्षेत्र के समुद्र मे तेल के रिसाव से पर्यावरण को गंभी्र खतरा उतपन्न हो गया था . पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए तभी से वर्ष 1970 से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रुप में मनाया जाता है और इस वर्ष इसका महत्व और भी बढ गया है क्योंकि दुनिया के 120 से अधिक नेता आज पेरिस जलवायु समझौते पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर करेंगे, जिस पर पिछले वर्ष दिसंबर में 190 से अधिक देशों ने सहमति जतायी थी.
इस वर्ष पृथ्वी दिवस का विषय वृक्षारोपण है,ऑकडो के अनुसार 2020 तक दुनिया मे 78 अरब वृक्ष लागाये जाये यानि प्रति व्यक्ति एक वृक्ष. अर्थ डे नेट वर्क फिलहाल दुनिया मे हर वर्ष 15 अरब वृक्ष क़ाआतॅ जा रहे है.वी एन आई