नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के कानपुर एनकाउंटर का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन से कानपुर ले जाते समय एनकाउंटर में मारा गया है।
एक जानकारी के अनुसार विकास दुबे को कानपुर ले जाने वाली एसटीएफ के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दौरान विकास दुबे ने एसटीएफ के पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस टीम ने विकास दुबे पर जवाबी फायरिंग की। इस एनकाउंटर में एक गोली विकास के सिर पर लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त ही उसने दम तोड़ दिया।
No comments found. Be a first comment here!