नई दिल्ली, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर चर्चा करते हुए एलएसी पर गश्त को लेकर चीन के साथ भारत के सफल समझौते का श्रेय सैन्य और कुशल कूटनीति को दिया।
विदेश मंत्री ने पुणे में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि चीन के साथ संबंधों को सामान्य बनाने में अभी भी कुछ समय लगेगा, क्योंकि विश्वास को फिर से बनाने की जरूरत है। उन्होंने रूस के कज़ान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक को याद किया। यह तय हुआ कि दोनों देशों के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भविष्य के कदमों पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे।
गौरतलब है पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पीछे हटने की प्रक्रिया बीते शुक्रवार को शुरू हुई और 29 अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है। दोनों देशों की ओर से गश्त 30-31 अक्टूबर से फिर शुरू होगी।
No comments found. Be a first comment here!