भुवनेश्वर, 05 नवंबर, (वीएनआई) ओडिशा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सलियों को मार गिराया गया।
एकक जानकारी के अनुसार आज सुबह राज्य के मलकानगिरी जिले के कलिमेदा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। गौरतलब है पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए इस हमले में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी।
No comments found. Be a first comment here!