नई दिल्ली, 22 जुलाई, (वीएनआई) पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आईएमएफ के नए प्रमुख बन सकते हैं। उनका नाम चर्चा में सबसे आगे है।
एक जानकारी के अनुसार आईएमएफ के नए मैनेजिंग डायरेक्टर के लिस्ट में सबसे पहले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का नाम चल रहा है। ऐसे में ये अटकलें चल रही है कि रघुराम राजन को जल्द ही आईएमएफ के नए मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की निवर्तमान एमडी क्रिस्टीन लेगार्ड ने पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे दिया था।।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय से मांग की जा रही है कि वह इस पद पर इस बार किसी भारतीय के नाम का समर्थन करें, जिसके बाद से ही राजन के नाम की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। वहीं राजन के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी, डेविड कैमरून सरकार में चांसलर रह चुके जॉर्ज ओसबॉर्न और नीदरलैंड के पूर्व वित्त मंत्री जेरोइन डिजस्सेलब्लोएम का नाम भी चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!