न्यूयॉर्क, 08 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल की चीन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का भारत ने बहिष्कार कर चीन को सख्त संदेश देने की कोशिश की है।
गौरतलब है चीन के विदेश मंत्री वांग यी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें बाकी देशों के विदेश मंत्री हिस्सा ले रहे थे लेकिन बैठक में हिस्सा लेने से भारतीय विदेश मंत्री ने मना कर दिया। वहीं चीन की अध्यक्षता में हुई यूनाइटेड नेशंस की सिक्योरिटी काउंसिल की इस बैठक में भारत की तरफ से विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भाग लिया। जबकि बाकी देशों की तरफ से विदेश मंत्रियों ने मीटिंग में हिस्सा लिया। बताया जा रहा है इस मीटिंग में ग्लोबल संकट के दौरान बहुपक्षीय भागीदारी पर चर्चा होनी थी।