नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टरका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।
दिल्ली पुलिस के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार एएसआई को बुखार की शिकायत पर पिछले हफ्ते उनका टेस्ट किया गया था और 7 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आई। फिलहाल उन्हें एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा उनके परिवार को होम-क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि जहां एएसआई का घर है, वहां लॉकडाउन को पहले से अधिक सख्त कर दिया गया है। अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके संपर्क में कौन-कौन आया था और वह इस वायरस से कैसे संक्रमित हुए।
No comments found. Be a first comment here!