नई दिल्ली, 08 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच बुधवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में 428 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन में सबसे अधिक मामला है। वहीँ दिल्ली में कोरोना वायरस से अबतक 65 लोगो की जान जा चुकी है।
एक जानकारी के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में 428 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार 530 को पार कर चुका है, वहीँ अबतक 65 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं, इस बीच भारत नगर पुलिस थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं दिल्ली में बीते बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में एकदम से हुए इजाफे ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3,390 नए केस सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 56,000 पार कर गया है।
No comments found. Be a first comment here!