भुवनेशवर,१४ अप्रैल (वी एन आई) ओडिशा में बीजू जनता दल के घटते जनाधार पार्टी की अंदरूनी कलह और हाल के पंचायत चुनावों में भाजपा को मिली जबर्दस्त सफलता के बीच राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की कल से यहा दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस संबंध में आज पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिस तरह 2014 में जन समर्थन पीएम मोदी को मिला, 2017 में आते-आते उस अपार लोकप्रियता में बढ़ावा के साथ एक नया रूप देखने को मिला है. उन्होने कहा कि आगामी चुनावो के मद्देनजर हमारी दो तरफ़ा नीति है. सरकार के माध्यम से देश की आकांक्षा को पूरा करना और उसे पूरा करने के लिए सफल संगठन बनाना. उन्होंने कहा कि मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं की प्रयोगशाला है ओड़िशा और राज्य . में 2019 तक पार्टी को सत्ता में ला ्लाने का ध्येय है.
उन्होंने यह भी कहा कि मोदीजी की क्रेडिबिलिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा ओड़िशा में है. जिनको बीजेपी की नीतियों, विचारधारा और पीएम मोदी की नीतियों में भरोसा है और स्वच्छ छवि है उनका बीजेपी में स्वागत है. हम ऐसे सब लोगों को पार्टी में लेंगे. जनाधार बढ़ाएँगे. स्वास्थ्य कारणों से सुषमा स्वराज राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा नहीं लेंगी. उल्लेखनीय है कि बीजेडी के भीतर चल रहे संघर्ष में इस बयान को अहम माना जा रहा है.
बीजेपी महासचिवों की बैठकआज शाम को होगी. इसकी अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. इसमें दो दिन की कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा. कार्यकारिणी बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों के अलावा गरीब कल्याण और अंत्योदय पर भी प्रस्ताव आने की संभावना है.
्सूत्रो के अनुसार राज्य के हाल के पंचायत चुनावों में बीजेपी की जबर्दस्त सफलता से पार्टी बेहद उत्साहित है. सत्तारूढ़ बीजेडी के बाद यह दूसरे नंबर पर रही. इसने मुख्य विपक्षी कांग्रेस को पछाड़ दिया. इसके अलावा बीजेडी के भीतर भी ्कलह सार्वजनिक हो रही हैं. हाल में बीजेपी सांसदों तथागत सत्पथी और बैजयंत पांडा के बीच ट्वीट वार के दौरान यह दरार दिखी थी. हालांकि बीजेडी मुखिया और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक होने का दावा किया है लेकिन पांडा ने कहा था कि बीजेपी का उभार दिखाता है कि बीजेडी को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए. राज्य में 2019 में लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. नवीन पटनायक पिछले 17 वर्षों से लगातार राज्य की सत्ता में हैं. पंचायत चुनावों में सफलता के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और बीजेपी इस प्रदर्शन को विधानसभा चुनावों में भी भुनाना चाहती है. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बीजेपी के आगामी अभियान के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.