नई दिल्ली, 11 जनवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन ने दिल्ली में सभी निजी दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया है।
डीडीएमए की नई गाइडलाइंस के तहत ऑफिसों को पूरी तरह बंद करना होगा और सभी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे। वहीं आदेश में आवश्यक सेवाओं से जुड़े निजी दफ्तरों को छूट दी गई है। गौरतलब है कि अभी तक कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में अभी तक सभी निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कार्य क्षमता के साथ काम किया जा रहा था। बाकि के कर्मचारी घर से काम कर रहे थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 की जांच कराने वाला पर व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। बीते सोमवार को कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी तक पहुंच गई। बीते सोमवार दिल्ली में 19166 नए कोरोना मरीज मिले थे, और इस दौरान 17 लोगों की मौत भी हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!