श्रीनगर, 8 सितम्बर (वीएनआई)| श्रीनगर के कई इलाकों में म्यांमार में मुसलमानों की हत्या के विरोध में प्रदर्शनों को रोकने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
रैनावरी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कदल इलाकों में प्रतिबंध लागू किया गया है। प्रशासन ने नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में जुमे (शुक्रवार) की नमाज अदा करने की इजाजत नहीं देने का फैसला भी किया है। वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाईज फारूक ने प्रदर्शन आहूत किया है। विरोध प्रदर्शन में मीर वाइज को शामिल होने से रोकने के लिए उन्हें घर में नजरबंद रखा गया है।
वहीं, जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक को श्रीनगर के केंद्रीय कारागार में रखा गया है। उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। विरोध प्रदर्शन के लिए आहूत किए गए बंद के चलते घाटी में जन-जीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। पांचों इलाकों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यवसाय बंद रहे।
No comments found. Be a first comment here!