नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते मामले के बीच आज केंद्रीय मंत्रियों के समूह की हुई बैठक में कहा गया कि अब स्थिति नियंत्रित है, साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि अब रैपिड टेस्ट नहीं किया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय में आज केंद्रीय मंत्रियों के समूह हुई बैठक में सभी मंत्रियों ने देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। इसके साथ ही रैपिड टेस्ट किट से जांच को लेकर भी फैसले लिए गए। आज की बैठक में तय किया गया है कि फिलहाल देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक असर दिख रहा है। इसलिए रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वहीँ सरकार का कहना है कि अभी हमारे पास 15 लाख से ज्यादा टेस्ट करने की क्षमता है। साथ ही कई भारतीय कंपनियां भी टेस्ट किट तैयार करने में जुटी हैं। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशभर में जिला स्तर पर सवा लाख से ज्यादा वालंटियर तैयार किए गए हैं।'
गौरतलब है इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन और राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे सहित कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।
No comments found. Be a first comment here!