नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कंटेंमेंट जोन की संख्या में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है।
एक जानकारी के अनुसार दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 158 हो गई है। इससे पहले कंटेनमेंट जोन की संख्या 147 थी। ऐसे में 2 दिन के दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या में 11 का इजाफा हुआ है। वहीं दिल्ली में 58 नए इलाकों को डी-कंटेन किया गया है। गौरतलब है कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी होती है। सिर्फ जरूरी सामान लेने जाने दिया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!