नई दिल्ली, 22 दिसंबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत पूरे उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का दौर जारी है, दिल्ली में भी शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है।
दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबिलटी कम हो गई है और इस वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं तो वहीं बहुत सारी उड़ानों को कोहरे के कारण डायवर्ट किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है अगले दो दिनों तक इन बफीर्ली हवाओं का प्रकोप राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रहने वाला है, जिसके कारण सर्दी में और इजाफा होने की उम्मीद है,
विभाग ने आगे कहा कि राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, झारखंड , पंजाब, बिहार , मेघालय और असम में आज घना कोहरा छाया रहेगा और ये रवैया अगले तीन-चार दिनों तक रहने वाला है। जबकि कश्मीर में शनिवार से ‘चिल्लई कलां' की शुरुआत हो चुकी है, ऐसी अवधि में जब कश्मीर में हिमपात की संभावना सबसे अधिक होती है।
No comments found. Be a first comment here!