बेलग्रेड, 13 दिसम्बर (वीएनआई)| रूस ने सीरिया के अलेप्पो शहर में संघर्षविराम लागू करने के अमेरिकी प्रस्ताव को नकार दिया है। हालांकि, अमेरिका ने संघर्षविराम के जल्द से जल्द प्रभावी होने पर जोर दिया।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने कहा कि विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले गलियारों को परिभाषित करने की जरूरत है। रूस पूर्वी अलेप्पो से विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए सीरिया सरकार को सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा, "हम बहुत जल्द अमेरिका के साथ इस पर समन्वय करेंगे। हमें यह प्रतिबद्ध करने जरूरत है कि इन गलियों पर सीरिया के सशस्त्रबल हमला नहीं करेंगे जबकि अमेरिका को यह प्रतिबद्ध करना होगा कि उनके क्षेत्रीय साझेदार इन सुरक्षित गलियारों के जरिए पूर्वी अलेप्पो से बाहर चले जाएंगे।