नई दिल्ली, 1 फरवरी (वीएनआई) वर्ष 2018-19 के बजट से मोबाइल, टीवी के दाम जल्द ही बढ़ सकते हैं। सरकार ने इन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। मोबाइल, टीवी के अलावा अन्य चीजों पर भी कस्टमर ड्यूटी बढ़ाई गई है। टीवी पर 15 परसेंट कस्टम ड्यूटी सरकार ने बढ़ाई है।
क्या महंगा होगा :
- विदेशी कार, आयतित सोना, विदेशी साइकिल, रेस्टोरेंट में खाना, फोन बिल, मोटर बाइक, फ्रिज।
- रियल्टी सेक्टर में लॉन्ग मोबाइल फोन लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की
- स्मार्टवाचेस, वियरेबल डिवाइसेज पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी की
- इमिटेशन ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी 15 से बढ़ाकर 20 फीसदी की
- फुटवियर पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 15 फीसदी की
- ट्रक और बसों के रेडियल टायर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की
जबकि जो सस्ता होगा :
- नमक, सोलर यूनिट, जीवनरक्षक दवाएं, माचिस, एलईडी, एचआईवी की दवा, एलसीडी और एलईडी।
- मोबाइल पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 20 फीसदी किया
No comments found. Be a first comment here!