नई दिल्ल्ली,3 जून (वी एन आई)सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. गया.इस साल 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 90.95 फीसदी रहा है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 96.21 फीसदी था यानि परीक्षा परिणाम में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी.सीबीएसई ने 5 क्षेत्रों के नतीजों का ऐलान किया है. ये रीजन हैं - दिल्ली, इलाहाबाद, त्रिवेंद्रम, देहरादून और चेन्नई. अभी अजमेर, पटना, पंचकूला, गुवाहाटी और भुवनेश्वर क्षेत्रों के परीक्षा परिणाम आना बाकी है.
पास प्रतिशत के मामले में त्रिवेंद्रम 99.85 फीसदी के सा्थ पहले स्थान पर है , जिसके बाद मद्रास का पास प्रतिशत 99.62 फीसदी रहा. इलाहाबाद का पास प्रतिशत 98.23 फीसदी है. वहीं, दिल्ली का पास प्रतिशत पिछले साल के 91.06 फीसदी के मुकाबले 13 फीसदी से ज्यादा गिरकर 78.09 फीसदी हुआ. इस वर्ष बोर्ड से मान्यता प्राप्त करीब 16,000 स्कूलों के 16, 67, 573 विद्यार्थी इस साल 10वीं की परीक्षा में बैठे थे. दूसरे पर चेन्नई और तीसरे पर इलाहाबाद रीजन है. दिल्ली चौथे स्थान पर है.
नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों और अभिभावकों में इस कदर होड लग गई कि नतीजे घोषित करने के लिए तय समय से आधा घंटे पहले बोर्ड की वेबसाइट क्रैस कर गयी. गौरतलब है कि मॉडरेशन पॉलिसी और दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद बोर्ड ने एक या दो दिन के अंदर 12वीं के परिणाम जारी कर दिए थे. आमतौर पर बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम जारी करने के कुछ दिनों के अंदर ही 10वीं के परिणाम भी जारी कर देता है. है.