चंडीगढ़, 16 मार्च (वीएनआई)| पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने आज शपथ ली। पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर ने उन्हें राजभवन में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।कैप्टन के ठीक बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और 6 बार के एमएलए ब्रह्म मोहिंद्रा ने कैबिनेट मंत्री की शपथ। उन्होने आप उम्मीदवार को पटियाला देहाती सीट से हराया था।नवजोत सिंह सिद्धू ने तीसरे नंबर पर शपथ ली. सिद्धू बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद कांग्रेस में आए हैं. उन्होंने अमृतसर ईस्ट से बीजेपी उम्मीदवार को हराया था.
.मलेरकोटला सीट से जीतकर विधायक बनीं रजिया सुल्ताना ने कैबिनेट राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली। दीनानगर सीट से विधायक चुनी गई अरुणा चौधरी ने कैबिनेट राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को महिला कोटे से कैबिनेट में मिली जगह। पिछली बार विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली । कपूरथला सीट से अकाली दल के उम्मीदवार को हराकर बने हैं विधायक राणा गुरजीत सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। फतेहगढ़ चूड़ियां सीट से बनें विधायक राजिंदर सिंह बाजवा ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के कैबिनेट राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली। । नाभा सीट से बने विधायक और कांग्रेस पार्टी के बड़े दलित नेतासाधु सिंह धर्मसोत ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ। । बठिंडा से विधायक बने मनप्रीत सिंह बादल ने चौथे नंबर पर ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ। पूर्व सीएम प्रकाश बादल के भतीजे हैं मनप्रीत बादल।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शामिल हुए. इसके अलावा राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला भी शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने राज्य की 117 सीटों से 77 सीटों पर कब्जा जमाया है। 75 वर्षीय अमरिंदर ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ली है। इससे पहले वह 2002-2007 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे।