नई दिल्ली 28 अप्रैल (वीएनआई) आज अक्षय तृतीया है अक्षय तृतीया को एक पावन पर्व माना जाता है.बैसाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया अक्षय तृतीया कहा जाता है.इस बार अक्षय तृतीया दो दिन मनाई जा रही है, अगर सूर्योदय की तिथि के अनुसार देखेंगे तो 29 अप्रैल को इसका प्रभाव बना रहेगा क्योंकि तृतीया 28 अप्रैल शुक्रवार सुबह 10 बजकर 29 मिनट से शुरू होगी, जो 29 अप्रैल, शनिवार को सुबह 6 बजकर 56 मिनट तक रहेगी. इसका अर्थ है सूर्योदय की अनुसार देखा जाए तो शनिवार को इसका प्रभाव बना रहेगा. इसलि दोनों ही दिन शुभ कार्यों के लिहाज से महत्वपूर्ण है. इस बार 500 साल बाद अक्षय तृतीया पर शुभ योग बन रहा है। इस मौके पर हिंदू आस्थाओं में विश्वास रखने वाले लोग नए सामान के साथ-साथ सोना, हीरा और अन्य आभूषणों की खरीदारी करते हैं. मान्यता है कि इस दिन सोना और आभूषण खरीदने से साल भर आपके जीवन में समृद्धि बनी रहती है. हालांकि अक्षय तृतिया से ठीक पहले सर्राफा बाजार में सोने के दाम को महंगा कर दिया ्जाता है पर इस बार आभूषण विक्रेताओं द्वारा अक्षय तृतीया पर्व पर सोने की बिक्री 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें बढ़ने के बावजूद घरेलू स्तर पर कीमतों में इस हद तक वृद्धि नहीं हुई है. अक्षय तृतीया को किया गया हर कार्य बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी दान किया जाता है उसका कई गुना लौटकर वापस आता है.