नई दिल्ली, 27 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को राष्ट्रपति भवन में होगा। वहीं मोदी के शपथ ग्रहण में BIMSTEC के सदस्य देशो के नेताओ को न्योता भेजा गया है।
मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई पड़ोसी देश और नेता शामिल होंगे।
वहीं विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार ने BIMSTEC के सभी सदस्यों को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में समारोह में आमंत्रित किया है। ये सरकार की पड़ोसी देशों के नीति पर केंद्रित है। गौरतलब हैं BIMSTEC के सदस्य देश बांग्लादेश. म्यामांर, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल, भूटान और भारत है। वहीं भारत की तरफ से कजाकिस्तान के राष्ट्पति जो शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष हैं और मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!