नई दिल्ली, 28 सितंबर, (वीएनआई) विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माता की संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस) की सात सदस्यीय तकनीकी दल को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज दिल्ली से सीरिया की राजधानी दमिश्क के रवाना किया। जहाँ यह दल सीरिया में आयोजित होने वाले विकलांग पुर्नवास शिविर में 500 सीरियाई विकलांगों को कृत्रिम अंग लगाएगा।
बी. एम. वी. एस. एस का यह दल दमिश्क में महात्मा गांधी की जयन्ती पर दो अक्टूबर से आयोजित शिविर में 500 सीरियाई विकलांगों को कृत्रिम अंग लगाएगा। यह शिविर भारत सरकार के विदेश मंत्रालाय के सौजन्य से ‘‘इण्डिया फॉर हयूमेनिटीज ‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में विदेश मंत्रालय के सौजन्य में इसी तरह का शिविर दमिश्क में आयोजित किया गया था, जिसमें 700 महिला और पुरूष विकलांगों को जयपुर फुट लगाकर उन्हे चलने-फिरने योग्य बनाया गया था।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने उपराष्ट्रपति निवास पर आयोजित समारोह में कहा कि जयपुर फुट अपनी उच्चकोटि की गुणवत्ता वाले कृत्रिम पैर के कारण आज दुनिया भर में जाना जाता है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति को इसके संस्थापक डी. आर. मेहता के अपनी लगन निष्ठा और परिश्रम से आज विकलांगों के पुर्नवास की विश्व की शीर्ष संस्था बना दिया है। इससे भारत की साख जहां बढी है, वहीं देश-विदेश में विकलांगो को निशुल्क लाभ भी मिला है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज ‘‘जयपुर फुट ‘‘ भारत का ब्रॉण्ड बनचुका है जिसकी साख पुरी दुनिया में है। उन्होंने कहा कि बहुत कम संस्थाएं दीन-हिनों के कल्याणार्य निशुल्क सेवा प्रदान करती है और ऐसी संस्था में जयपुर फुट का नाम सर्वोपरि है। उन्होनें तकनीकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीरिया मे अयोजित शिविर से भारत और सीरिया के बीच मैत्राी को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं संस्थापक डी. आर. मेहता ने कहा कि विदेश मंत्रालय के आर्थिक सहयोग से एशिया और अफ्रीका के विभिन्न देशों में अब तक 7000 से अधिक विकलांगों को लाभाविंत किया जा चुका है। इसके आलावा समारोह में दिल्ली के दो विकलांगों ने जयपुर फुट पर दौड़कर इसकी गुणवत्ता का प्रदर्शन किया। जबकि इस समारोह में बी. एम.वी.एम.एस के कार्यकारी अध्यक्ष वी. आर. मेहता और सचिव भूपेन्द्र मेहता तथा डा. दीपेन्द्र मेहता उपस्थित थे ।
No comments found. Be a first comment here!