नई दिल्ली, 22 जुलाई (वीएनआई)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार वित्त वर्ष को बदलकर जनवरी-दिसंबर करने की विचार कर रही है, ताकि यह कैलेंडर वर्ष के साथ मेल खाए।
अरुण जेटली ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, वित्त वर्ष में बदलाव के मुद्दे पर सरकार विचार कर रही है। वित्तमंत्री ने कहा कि इस पर सरकार द्वारा गठित एक समिति ने हाल ही में विचार किया था। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व आर्थिक सलाहकार शंकर आचार्य हैं। इस समिति की रिपोर्ट मिल गई है। जेटली ने इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी से इनकार कर दिया कि क्या सरकार अगले साल से वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर लागू करने के लिए आम बजट को नवंबर-दिसंबर में प्रस्तुत करेगी।
No comments found. Be a first comment here!