नई दिल्ली, 1 अगस्त (वीएनआई)| भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत उच्चस्तरीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल के साथ एक अगस्त से छह अगस्त तक कजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान सेना प्रमुख महत्वपूर्ण सैन्य संस्थानों का दौरा करने के साथ दोनों देशों के गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। जनरल रावत एक अगस्त से तीन अगस्त तक कजाकिस्तान दौरे पर रहेंगे। वह इस दौरान रक्षामंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, रक्षा और अंतरिक्ष उद्योग के उपमंत्रियों के साथ-साथ कजाकिस्तान के सेना प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे।
जनरल रावत चार से पांच अगस्त तक तुर्कमेनिस्तान के दौरे पर रहेंगे। वह तुर्कमेनिस्तान का दौरा करने वाले प्रथम भारतीय सेना प्रमुख हैं। इस दौरान जनरल रावत तुर्कमेनिस्तान के रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ-साथ वहां की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों से भी भेंट करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!