नई दिल्ली, 21 जून, (वीएनआई) दुनियाभर के अलग-अलग देशों में आज मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा योग भारतीय संस्कृति का मानवता के लिए बेशकीमती तोहफा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मौके पर कहा कि योग मस्तिष्क और शरीर, कर्म और विचार के बीच बेहतर समन्वय को बढ़ाने का जरिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों की वजह से योग को वैश्विक स्वीकृति मिली। योग भारतीय संस्कृति का पूरी मानवता के लिए अमूल्य तोहफा है।
गौरतलब है इससे पहले भारत में इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्हें योग को अपनाने के लिए कहां। वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि आप प्राणायाम को रोजाना अपने अभ्यास में जरूर शामिल करिए, और अनुलोम-विलोम के साथ ही दूसरी प्राणायाम की तकनीक को भी सीखिए।
No comments found. Be a first comment here!