न्यूयॉर्क, 22 जून (वीएनआई)| अमेरिकी शेयर बाजार तेल की गिरती कीमतों के बीच मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट 45.92 अंकों यानी 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,233.95 पर बंद हुआ।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को 57.11 अंकों यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,410.03 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 1.42 अंकों यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,435.61 पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को तेल की कीमतें अत्यधिक आपूर्ति की वजह से दो फीसदी से अधिक लुढ़क गई। इस दौरान ऊर्जा क्षेत्र में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।