नई दिल्ली,15 जून (अनुपमाजैन/वीएनआई)व्हाई कोलावेरी डी तमिल फिल्मी गीत की भाषा,प्रांत देश की तमाम दीवारो को तोड़ कर सुपर हिट होने के बाद इन दिनों एक मलयाली डांस नंबर वीडियो भाषा और क्षेत्र की तमाम सीमाओ कोतोड़ कर खूब धूम मचा रहा है। चाहे कोई मलयाली भाषी हो या हिंदी भाषी सभी इस गाने की धुन पर थिरक ्रहे है। यह गाना रैपर रिनोश जॉर्ज ने पेश किया है। इसे सुनने वाले मानते है यह डांस नंबर लाजबाब है, मजेदार है
'मल्लू' इस गीत मलयाली लोगों से जुड़ी ्हर चीज का जिक्र है. मलयाली, फिल्म, खान पान,संगीत यानि वह हर पहलू जो मलयाली से जुड़ा है वह इस वीडियो मे है चाहे वहां की डिश मीनकरी हों या परोठा। बार-बार रिमेक करके पैसा कमाने वाली फिल्में हों या सुपरस्टार मोहनलाल के लिए मलयाली लोगों का प्यार।
िस मजेदार गीत में मलयाली लोगों के बारे में कई भ्रांतियों को भी दूर करने की कोशिश की गई है, जैसे 'नहीं हम हर डिश में नारियल का इस्तेमाल नहीं करते'
सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब धूम मची है।
फिल्म अभिनेता धनुष द्वारा गाया कोलावेरी डी मे आम बोलचाल के तमिल श्बदो के साथ 'यू मी व्हाई, काओ' जैसे शब्दो के इस्तेमाल ने गाने को खासा रोचक बना दिया था.वी एन आई