नई दिल्ली, 6 जुलाई (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि दी। उनका 1986 में निधन हो गया था। उन्हें वंचितों के मसीहा के तौर पर देखा जाता था। बाबूजी के नाम से लोकप्रिय बाबू जगजीवन राम कांग्रेस नेता थे और वह देश की पहली कैबिनेट में श्रम मंत्री थे। वह बाद में 1977 में उपप्रधानमंत्री भी बने।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। हम गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।