नई दिल्ली, 22 अप्रैल (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पृथ्वी दिवस धरती को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के अपने संकल्प को दोहराने का मौका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पृथ्वी दिवस धरती मां के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। उन्होंने कहा, हमारी जिम्मेदारी है कि हम धरती पर हमारे साथ मौजूद पेड़ पौधों, पशुओं और पक्षियों के साथ सौहार्द से रहें। यह आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही मोदी ने उम्मीद जताई कि इस साल के 'पर्यावरणीय और जलवायु साक्षरता' की थीम से प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए जागरुकता पैदा करने में मदद मिलेगी।