मसालों के निर्यात से भारत ने 17644 करोड़ रुपये कमाए

By Shobhna Jain | Posted on 14th Jun 2017 | देश
altimg
कोच्चि, 14 जून (वीएनआई)| भारतीय मसालों व मसाला उत्पादों का साल 2016-17 के दौरान रिकॉर्ड निर्यात हुआ है। इस दौरान 17,664.61 करोड़ रुपये कीमत के 9,47,790 टन मसालों का निर्यात हुआ। साल 2015-16 की तुलना में इस साल कुल निर्यात में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि कुल आय में नौ फीसदी की वृद्धि हुई है। कुल 4,00,250 टन निर्यात के साथ मिर्च इस साल भी सर्वाधिक निर्यात वाला उत्पाद बना रहा, जिसमें 22 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वहीं 1,963.20 करोड़ रुपये कीमत की 1,19,000 टन धनिया का निर्यात किया गया। स्पाइसेज बोर्ड के अध्यक्ष ए.जयतिलक ने कहा, "भारत ने निर्यात के पिछले तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए और वैश्विक स्तर पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांगों की पूर्ति की।" साल 2016-17 के दौरान, 1,241 करोड़ रुपये कीमत की 1,16,500 टन हल्दी का निर्यात किया गया। वहीं लहसुन के निर्यात में 92 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान, 5,070 टन जायफल तथा गदा का निर्यात किया गया, जो साल 2015-16 में हुए 4,050 टन निर्यात की तुलना में 25 फीसदी अधिक है।साल 2016-17 के दौरान 6,250 टन अजवायन का निर्यात किया गया, जिसकी कीमत 62.46 करोड़ रुपये है, जबकि साल 2015-16 के दौरान 53.28 करोड़ रुपये के अजवायन का निर्यात किया गया था। जयतिलक ने आगे कहा कि स्पाइस बोर्ड ने खासकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में बड़ी इलायची के उत्पादन को बढ़ावा देने का प्रयास किया, जिसके कारण इसके निर्यात में 30 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इससे होने वाली आय में नौ फीसदी वृद्धि हुई।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
शरीर और दिमाग

Posted on 4th Jul 2017

आज का दिन:
Posted on 11th Feb 2018
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india