लखनऊ, 27 अक्टूबर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज डेंगू के चार नए मामले सामने के बाद इनकी संख्या 100 के पार हो गई है।
लखनऊ के सहायक चिकित्साधिकारी सुनील रावत ने बताया कि डेंगू के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज का इलाज किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जबकि दूसरे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज और राममनोहर लोहिया अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज गोमती नगर और चौथा मरीज ऐशबाग का है।
No comments found. Be a first comment here!