नई दिल्ली, 03 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद बढ़ती धुंध से विजिबिलिटी घटने के कारण दिल्ली से 32 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है।
इंदिरा गांधी इंटरनैशल एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में शनिवार रात हल्की बारिश के बाद भी प्रदूषण में कमी नहीं आई, लेकिन इससे धुंध ज्यादा बढ़ गई और अब सड़क पर दूरतक देखने में भी परेशानी हो रही है। आज सुबह धुंध के कारण सड़क पर वाहनों को लाइट्स का इस्तेमाल करना पड़ा। आज एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 का स्तर 600 पार पहुंच गया।
No comments found. Be a first comment here!