श्रीनगर, 07 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान द्वारा गड़बड़ी करने की साजिश का खुलासा हुआ है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में अभी करीब 300 आतंकी सक्रिय हैं और करीब 250 आतंकी लॉन्चपैड पर सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं। वहीं सूत्रों ने बताया कि आतंकी राज्य में घुसपैठ कर आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की ताक में हैं। सेना के उच्च अधिकारी ने बताया कि इस खबर के बाद सेना अलर्ट पर है और आतंकी मंसूबों को नष्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ समेत सभी सुरक्षा बलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
आतंकवादियों को घाटी में घुसने से रोकने के लिए आर्मी ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है साथ ही सोमवार से चार चरणों में शुरू हो रहे स्थानीय चुनाव को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एक सीनियर अधिकारी ने बताया चुनाव को आसानी से पूरा कराने के लिए विस्तृत सिक्यॉरिटी प्लान बनाया गया है। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा बलों को सघन चेकिंग का निर्देश दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वाहनों की चेकिंग के साथ हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाए।
No comments found. Be a first comment here!