नई दिल्ली, 27 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में अब चिलचिलाती गर्मी से उत्तर से लेकर दक्षिण तक सब लोग परेशान है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में गर्मी ने पिछले 18 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को 47.6 डिग्री पारा दर्ज हुआ है, जबकि राजस्थान का चुरू मंगलवार को दुनिया की सबसे गर्म स्थान रहा, जहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आईएमडी ने पहले ही दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों और राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया हुआ था। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भयंकर लू चल रही है। मंगलवार को लू का प्रकोप चरम पर था। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मई महीने के अंतिम दिन और जून का शुरुआती हफ्ता गर्मी के लिहाज से काफी तंग करने वाला है, देश के कुछ राज्यों में पारा 48 डिग्री के पार भी जा सकता है, इसलिए इन दिनों लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!