आईजोल, 28 नवंबर, (वीएनआई) मिजोरम विधानसभा चुनाव में आज 40 सीटों के लिए मतदान जारी है। राज्य में एक ही चरण में के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किए हैं।
गौरतलब है पूर्वोत्तर में अब मिजोरम ही अकेला ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार है। साल 2008 से कांग्रेस यहां सत्ता में है और तीसरी बार भी सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं, भाजपा ने यहां 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। मिजोरम में कुल 209 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 770395 मतदाता करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!