नई दिल्ली,21 फरवरी( वीएनआई) पुलवामा आंतकी हमले के बाद श्रीनगर में अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है.देश को हिलाकर रख देने वाले हमले के बाद सरकार ने इस बात की मंजूरी दे दी है कि अर्धसैनिक बलों के जवान दिल्ली से कश्मीर तक का सफर अब हवाई जहाज से भी कर सकेंगे , अर्धसैनिक बलों के जवानो मे अब कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई भी शामिल हो गए हैं, पहले इन्हें यह अधिकार नहीं था. इनमें वो यात्रा शामिल हैं, जिनमें जवान ड्यूटी से छुट्टी पर जाता है या छुट्टी से वापस लौटते हैं.
गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब बीएसएफ, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, एनएसजी और आईटीबीपी के जवानों को कश्मीर घाटी में तैनाती के लिए हवाई मार्ग से ही श्रीनगर ले जाने का काम किया जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी करीब 780,000 कर्मचारी लाभांवित होंगे.
सैनिकों की सुरक्षा की दृष्टि अब सभी अर्धसैनिक बलों के जवान विमान से ही श्रीनगर जाएंगे.
इस फैसले के बाद अब हर जवान और हर अफसर को हवाई जहाज से ही जम्मू से श्रीनगर भेजने का काम मोदी सरकार करेगी. सभी अर्धसैनिक बलों के लिए जारी किया गया यह आदेश गुरुवार (21 फरवरी) से ्क्रियान्वित हो चुका है.
गौरतलब है कि कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आयीं थीं कि अर्धसैनिक बल ने एयर ट्रांजिट की मांग की थी, लेकिन इसे मंजूरी नहीं दी गयी. हालांकि गृह मंत्रालय ने िस बात से इनकार किया था.