नई दिल्ली, 22 दिसंबर (वीएनआई) केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम् को एयर इंडिया के एक पायलट ने कल विमान में बिठाने से इंकार कर दिया. गौरतलब है कि मंगलवार रात सदाशिवम को एअर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 048 से तिरुवनंतपुरम जाना था।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पहले गवर्नर को बताया गया कि दिल्ली से 9.20 बजे आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट लेट है। यह रात 11.40 बजे उड़ान भरेगी। सदाशिवम 11.28 बजे एयरपोर्ट पहुंचे, उस समय विमान से सीढ़ी हटा ली गई थी और जहाज को पीछे ले जाया जा रहा था
राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल विमान उड़ने से महज 10 मिनट पहले कोचीन एयरपोर्ट पहुंचे और राज भवन के अधिकारियों ने एयरलाइंस के अधिकारियों समझाने की कोशिश की पर पायलट ने उन्हें वीआईपी छूट देने से इनकार कर दिया.
बाद में राज्यपाल ने बुधवार की सुबह फ़्लाइट पकड़ी और तिरुवनंतपुरम पहुंचे.
राज्यपाल कार्यालय ने कहा है कि कथित रूप से राज्यपाल का अपमान करने के लिए एयर इंडिया के ख़िलाफ़ शिकायत की है.
हालांकि एयरलाइंस की तरफ़ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि वो इस मुद्दे को उठाएंगे.