लंदन १३ जनवरी (वीएनआई) लंदन में पिछले हफ़्ते भारतीय मूल की 11 वर्षीया छात्रा कश्मिया वाही ने मेन्सा आइक्यू टेस्ट में 162 में से 162 का टॉप स्कोर हासिल किया.
पिछले महीने 11 साल की एक और भारतीय छात्रा अनुष्का बिनॉय ने भी मेन्सा टेस्ट में 162 स्कोर किया थाकेरल के कोट्टायम शहर के निवासी बिनॉय 2007 से अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं. अनुष्का उनकी दो बेटियों में बड़ी हैं
ऐसा माना जाता है कि अधिकतर लोगों का औसत आईक्यू 100 होता है और 155 से ज़्यादा स्कोर करनेवाले सबसे ज़्यादा तेज़ दिमाग़ वाले एक फ़ीसदी लोगों में शामिल हो जाते हैं.ऊँचे आईक्यू वाले 20 हज़ार मेन्सा सदस्यों में केवल 176 सदस्य ऐसे हैं जिनकी उम्र 11 साल या उससे कम है.