नई दिल्ली, 27 जनवरी(वी एन आई) इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान की शादी इतिहास में अब तक की सर्वाधिक महंगी शादियों में शुमार की जाती है. मोटे तौर पर ऐसा अनुमान है कि उस शादी में तकरीबन 100 मिलियन डॉलर यानि तकरीबन सात अरब रुपये खर्च हुए थे.हैं. ्वर्ष 1981 में उनका निकाह शहजादी सलामा बिंत हमदान से हुआ था और यह शाही शादी अत्याधिक चमक चौंध और खर्च की वजह से खूब अंतर राष्ट्रीय सुर्खियो मे रही .सर्वाधिक महंगी शादी होने के चलते इसको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिया गया.
55 वर्षीय नहयान अबू धाबी के क्राउन प्रिंस हैं और यूएई की सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर हैं. वह अबू धाबी के शासक और यूएई के संस्थापक राष्ट्रपति शेख जायेद बिन सुल्तान अल नहयान के तीसरे पुत्र हैं. अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) की राजधानी है. भारत और यूएई के प्रगाढ़ होते रिश्तों के बीच नहयान पिछले एक साल में दूसरी बार भारत के दौरे पर आए हैं.
उस शाही शादी का समारोह सात दिन तक चला था. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नहयान के पिता ने शादी के दौरान 20 हजार मेहमानों के बैठने और रुकने के लिए एक विशेष स्टेडियम बनाने का ऑर्डर दिया था. शादी के दौरान राजकुमार ने शाही परंपरा के अनुरूप दान के रूप में अपनी जनता को उपहार दिए थे. यह भी कहा जाता है कि उनकी दुल्हन को तोहफे के रूप में जो गहने मिले थे, उनको 20 ऊंटों पर लादकर लाया गया था.
हाल के वर्षों में भारत और यूएई के संबंध मजबूत हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में वहां का दौरा किया था. नहयान की इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को गति प्रदान करने के प्रयासों के तहत रणनीतिक साझेदारी संधि के अलावा रक्षा, सुरक्षा, व्यापार एवं ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में 14 समझौतों पर दस्तखत हुए हैं. हालांकि यूएई ने 75 अरब डॉलर के निवेश कोष का जो वादा किया है, वह करार इन 14 समझौतों में शामिल नहीं है. भारत को इस निवेश कोष संधि की उम्मीद थी, लेकिन यह समझौता नही हो पाया.