नयी दिल्ली,8 सितंबर (वीएनआई) केरल में दो भारतीय मछुआरों के हत्या के आरोपी ईटली के दूसरे मरीन लातोरे ने इस मामले मे अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण का अंतिम निर्णय आने तक इटली में ही रहने देने की उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाई है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी. इटली ने अपने दो मरीनों में से एक मासिमिलियानो लातोरे पर लगाई गई जमानत की शर्तों में संशोधन की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.लातोरे ने कहा क्षेत्राधिकार के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण का अंतिम निर्णय आने तक लातोरे इटली में ही रहने देने की अनुमति दी जाये. लातोरे ने अपील में कहा है कि जब तक ये फैसला नहीं हो जाता कि उनके केस की सुनवाई कहां हो तब तक उन्हें इटली से वापस भारत न लाया जाए.
उल्लेखनीय है कि दो इतालवी नौसैनिकों पर फरवरी 2012 में केरल के पास समुद्र में दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोप लगे थे. उसके बाद उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इन नौसैनिकों का कहना था कि उन्होंने मछुआरों को समुद्री डाकू समझकर गोली चलाई थी. अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में एक आरोपी मरीन पहले ही इटली लौट चुका है. हेग की अदालत ने दोनों मरीन्स के खिलाफ मेरिट के आधार पर मामले की सुनवाई जारी रखने का भी फैसला लिया है.वी एन आई