जम्मू, 9 मार्च ( वीएनआई)। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल पर पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम को तोड़ कर गोलाबारी की गई, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया।
शीतकालीन राजधानी जम्मू में सेना के सूत्रों ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने आज (गुरुवार) पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर में बिना उकसावे संघर्षविराम का उल्लंघन किया।"
सूत्र ने बताया, "पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।"